Diwali Sweets 2024: दिवाली के त्यौहार को इन 5 ड्राई स्वीट्स के साथ करें सेलिब्रेट

By Roshni Jaiswal 

October 24, 2024

दिवाली आने वाली है और पूरे देशभर में दिवाली की तैयारी बड़ी धूमधाम से हो रही है। दिवाली के त्यौहार को कई तरह के मिठाइयों के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में, आप भी इस त्यौहार को इन 5 ड्राई स्वीट्स के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं इन 5 ड्राई स्वीट्स के बारे में

लड्डू

दिवाली के त्यौहार को आप बेसन, गोंद, ड्राई फ्रूट्स या नारियल के लड्डू के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं।

काजू कतली

दिवाली के ड्राई स्वीट्स में आप काजू कतली को शामिल कर सकते हैं। काजू कतली को सभी बड़ी चाव से खाना पसंद करते हैं।

मोहनथाल

इस दिवाली को आप गुजरात की फेमस मिठाई मोहनथाल के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं। बेसन से बना मोहनथाल दिवाली के सेलिब्रेशन को दोगुना कर देता हैं।

सोनपापड़ी

ड्राई सोनपापड़ी के साथ आप दिवाली के त्यौहार को सेलिब्रेट कर सकते हैं। घी, बेसन और ड्राई फ्रूट्स से बनी सोनपापड़ी खाने में बहुत ही लाजवाब लगती है।

मैसूर पाक

दिवाली के त्यौहार पर कोई मैसूर पाक को कैसे भूल सकता है। मैसूर पाक खाने में इतना स्वादिष्ट लगता है कि यह दिवाली की सेलिब्रेशन में चार चांद लगा देता है।