Amitabh Bachchan Birthday Special: सदी के महानायक का जन्मदिन मनाइए उनकी फेवरेट डिजर्ट लपसी के साथ

By Shivam Yadav

October 11, 2024

अमिताभ बच्चन का जन्मदिन उनके चाहने वालो के लिए त्यौहार से कम नही है, अगर आप भी उनके फैन है तो घर पर बनाइए उनकी पसंदीदा डिश लपसी। लपसी दलिया से बनायी जाती है  दलिया आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है ये तो आप जानते है। तो लपसी को बनाने का सही तरीका क्या है ये इस रेसिपी में हम आपको बता रहे हैं।

सामग्री

दलिया                   1 कप चीनी                     3/4 कप घी                        1/2 कप किशमिश                8 काजू                     8 इलायची                 6

स्टेप 1

सबसे पहले कुकर को गैस पर गर्म करने के लिए रखें। अब कुकर में घी डाल दें, घी पिघलने पर, दलिया डालिये और चमचे से लगातर चलाते हुए हल्का ब्राउन होने तक भूनें।

स्टेप 2

दलिया भूनने के बाद, दलिया में थोड़ा पानी डालकर कुकर बन्द कर दीजिये। कुकर में एक सीटी आने के बाद गैस बंद कर दीजिए। कुकर का प्रेशर खत्म होने के बाद इसे खोलिये।

स्टेप 3

अब इस दलिया में चीनी डालिये और मिला दीजिये, कटे हुए काजू, किशमिश, इलायची का पाउडर और थोडा़ सा घी डाल कर सभी को अच्छे से मिलने तक मिला लीजिए, चीनी घुलने तक लपसी को पकने दीजिये।

स्टेप 4

और इस तरह लपसी बनकर तैयार है, गैस बंद कर दीजिए। लपसी को कटोरी में निकाल लीजिए और ऊपर से काजू डालकर इसे गार्निश करके सर्व कीजिए।