Republic Day Recipe: तिरंगा पुलाव घर पर बनाकर सेलिब्रेट करें रिपब्लिक डे

By Roshni Jaiswal

January 24, 2024

अब कुछ ही दिनों में 26 जनवरी आने वाली है। आप भी इस बार रिपब्लिक डे के मौके पर लंच में कुछ खास बनाने के लिए कुछ नया ट्राई करें। तिरंगा पुलाव घर पर बनाकर रिपब्लिक डे सेलिब्रेट करें। चलिए जानें तिरंगा पुलाव बनाने की आसान विधि

सामग्री

600 ग्राम पके हुए चावल, 100 ग्राम उबले हुए पालक, 40 ग्राम प्याज, 100 ग्राम टमाटर प्यूरी, 4 हरी मिर्च, 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला, 3 छोटा चम्मच राई, 40 ग्राम काजू पेस्ट, 6 छोटे चम्मच घी, नमक स्वादानुसार

ऑरेंज राइस - स्टेप 1

एक पैन में 2 छोटा चम्मच घी गर्म करें और उसमें 1 छोटा चम्मच राई डालें। फिर इसमें कटे हुए प्याज डालकर एक मिनट के लिए भून लें।

Image Credit: Cookpad.com

स्टेप 2

अब टमाटर की प्यूरी डालकर कुछ देर चलाएं। इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला डालकर पकाएं। फिर 200 ग्राम पके हुए चावल डालकर मिला लें।

Image Credit: Youtube

सफेद चावल - स्टेप 1

एक पैन में 2 छोटा चम्मच घी गर्म करें और उसमें 1 छोटा चम्मच राई डालें। अब इसमें 200 ग्राम पके हुए चावल और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें।

हरे चावल - स्टेप 1

उबली हुई पालक, हरी मिर्च, और काजू को मिक्सर में पीस कर गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर एक पैन में 2 छोटा चम्मच घी गर्म करें और उसमें 1 छोटा चम्मच राई डालें।

स्टेप 2

अब इसमें हरा पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिलाएं। कच्ची महक जाने तक भूनें। फिर इसमें 200 ग्राम पके हुए चावल और स्वादानुसार नमक डालकर मिला लें।

तिरंगा पुलाव तैयार करने के लिए एक बड़े बर्तन में घी लगाएं। फिर पुलाव को तिरंगे के रंग के हिसाब से आकार दें। इस प्रकार तिरंगा पुलाव बनकर तैयार है।