By Roshni Jaiswal
October 17, 2024
करवा चौथ के दिन आप मीठे में खीर बना सकती हैं। खीर के साथ आप करवा चौथ को सेलिब्रेट कर सकती हैं।
करवा चौथ के दिन आप गुलाब जामुन भी बना सकती हैं। गुलाब जामुन की मिठास से अपने पति का मुंह मीठा करवा सकती है।
रसमलाई के साथ आप करवा चौथ को सेलिब्रेट कर सकती हैं। मलाई में डूबी रसमलाई इस फेस्टिवल के उत्सव को दोगुना कर देती हैं।
करवा चौथ के दिन आप मीठे में गाजर का हलवा बना सकती हैं। गाजर, दूध, ड्राई फ्रूट्स और चीनी से आप गाजर का हलवा तैयार कर सकती हैं।
करवा चौथ के खास मौके पर आप मालपुआ जरूर बनाएं। मालपुआ अपनी मिठास से त्यौहार के मजा को दोगुना कर देती है।