Ganpati Mahotsav Special: बप्पा को मनाइए उनकी पसंदीदा मिठाई केसर और तिल से बना मोदक से

By Shivam Yadav

September 6, 2024

गणेश चतुर्थी पर बनाई जाने वाली एक बहुत ही स्वादिष्ट मिठाई है। भगवान गणेश की यह प्रिय मिठाई है, इसलिए इस मौके पर उन्हें मोदक का भोग लगाया जाता है। मोदक की इस रेसिपी में आपको तिल और केसर के साथ नारियल, खसखस, गुड़ और इलाइची का स्वाद भी मिलेगा। आइए जानते है इसको बनाने की विधि के बारे में

सामग्री

5 कप                            चावल का आटा स्वादानुसार                      नमक 1 टी स्पून                       तेल 20 मिली.                       केसर वॉटर स्टफिंग के लिए: 5 कप                           ताजा नारियल 1 कप                           गुड़ 1 टेबल स्पून                   खसखस जायफल पाउडर

स्टेप 1

एक नॉनस्टिक पैन में पानी और नमक के साथ एक छोटा चम्मच तेल डालकर गर्म करें। फिर इसमें चावल का आटा डालकर धीरे-धीरे चलाएं, इसे लगातार चलाएं ताकि इसमें लम्पस न पड़ें।

स्टेप 2

पैन को गहरे ढक्कन से ढक दें और इस पर थोड़ा सा पानी डालें।इसमें अब केसर, चकुंदर , पालक और पिस्ता प्यूरी डाले। ढक्कन हटाएं, चावल के आटे पर थोड़ा सा पानी छिड़के और दोबारा कवर कर दें।

स्टेप 3

एक बड़ी प्लेट में मिश्रण को निकाल लें, अपने हाथों में तेल लगा लें और इसे आटे को स्मूद और लचीला होने तक गूंथें।  स्टफिंग के लिए नारियल और गुड़ को एक नॉनस्टिक पैन में निकाल लें और इसे मीडियम आंच पर हल्का लाइट ब्राउन होने पकाएं।

स्टेप 4

इसमें रोस्टेड खसखस, इलाइची पाउडर और जायफल डालें और अब डो को बराबर भागों में बॉल का आकार देकर बांट लें। अपनी हथेली पर तेल लगाकर हर बॉल को 3 इंच बाउल साइज में बना लें। इसके किनारों को दबाकर पतला कर लें।

स्टेप 5

इसके बीच में स्टफिंग रखें, सभी किनारों को इक्कठा करके पोटली बना लें। पोटली को टॉप से सील कर दें। स्टीमर में पानी गर्म करे। मोदक को स्टीमर की प्लेट में लगाएं और स्टीम करें। गरमागरम मोदक पर घी डालकर इन्हें सर्व करें।