BY AYUSH RAJ
December 21th, 2023
सुबह की चाय में अगर आप इन पदार्थों को मिला कर पीते है तो यकीन मानिए इससे आपके चाय का स्वाद और स्वास्थ्य लाभ दोनो ऐसा मिलेगा। आइए जानते है इसे ही कुछ पदार्थ के बारे में।
अदरक को आप अगर चाय में मिला कर पिएं तो ये सर्दी जुखाम में बहुत फायदा देता है आप इसे जरूर इस्तेमाल करें।
दालचीनी को भी आप चाय बनाने में इस्तेमाल कर सकते है इससे चाय का स्वाद बढ़ जाता है।
मसाला चाय में काली मिर्च मिला देने से इसका स्वाद भी अच्छा होता है स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक हो जाता है।
अगर आपको खांसी हुई है तो आप चाय में। लॉन्ग मिला कर पी सकते है उससे गले को भी आराम मिलता है।
इलायची को चाय बन जाने के बाद उसमें कुच कर डाल सकते है इससे चाय का स्वाद बढ़ जायेगा।