crispy-bread-roll-recipe

Breakfast special: सुबह के नाश्ते में तैयार करे ब्रेड रोल, जानें बनाने की रेसिपी।

By AYUSH RAJ

November 4th, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
Sliced Bread stock image with wooden background.
Logo_96X96_transparent (1)

वीकेंड पर सुबह में क्या नाश्ता करे ये बड़ा सवाल बना रहता है ऐसे में आप ब्रेड रोल बनाने की कोशिश कर सकते है इसको बनाना बहुत ही आसान है आज आपको ब्रेड रोल बनाने की रेसिपी बताते है।

istockphoto-1446821504-612x612
Logo_96X96_transparent (1)

सामग्री

ब्रेड,5 उबले आलू, स्वीट कॉर्न,मिर्ची पाउडर,कटा हुआ प्याज, मटर,तेल,पनीर कद्दूकस किया हुआ,लहसुन अदरक पेस्ट,नमक स्वादानुसार और मसाला।

Frying onion on a pan with olive oil. Selective focus.

स्टेप 1

एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल डालकर प्याज उसमें मिला दे अब धीमी आंच पर प्याज को भून लें फिर उसमें लहसुन और अदरक का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर मिला दे.

istockphoto-1077956940-612x612

स्टेप 2

अब प्याज में मटर और कॉर्न को मिला पकने दे ताकि मटर नरम हो जाए,अब उसमें आलू डालकर मिला चोखा जैसे मिला लें।

how-to-make-paneer-fry-recipe (1)

स्टेप 3

इसके बाद पनीर, मसाला,नमक डालकर चला लें और चूल्हे से उतार लें ताकि स्टाफिंग ठंडा हो सके

Bread,Rolls,Stuffed,With,Potatoes,Placed,On,A,Lettuce,Leaf

स्टेप 4

अब ब्रेड को पानी में डूबा के उसके किनारे को निकाल कर स्टाफिंग फील करके इसको गर्म तेल में तल लें और चटनी के साथ गरमा गर्म परोसें।

WhatsApp Image 2023-08-10 at 10.55.43 AM