Breakfast special: सुबह के नाश्ते में बनाएं ये 4 तरह के पकोड़े।

By AYUSH RAJ

November 2nd, 2023

भारत में चटपटा खाने वालों की कमी नहीं है ऐसे में सुबह में चाय के साथ आप पकौड़ा खा सकते है तो चलिए आज जानते है ऐसे ही 4 तरह के पकौड़ा के बारे में

साबूदाना पकौड़ा 

आप सुबह के नाश्ते में साबूदाना से बना पकोड़ा बना सकते है। नारियल की चटनी या हरी चटनी के साथ खा सकते है।

Image credit - pinterest

आलू पकौड़ा

आलू से बना पकौड़ा सुबह में चाय या कॉफी के साथ आप खा सकते है। उत्तर भारत में इसे बहुत पसंद किया जाता है।

कद्दू का पकौड़ा

 कद्दू को बेसन में लपेट कर आप कद्दू का पकौड़ा बना सकते है और सुबह के नाश्ते में शामिल कर सकते है।

Image credit - cookingandme

प्याज पकौड़ा 

प्याज को काट कर बेसन में मसाला डालकर मिला लें और फ्राई कर दे आप इसको सुबह में चाय के साथ खा सकते है।