Breakfast special: फिटनेस को बनाएं रखना है तो सुबह के नाश्ते में शामिल करे ये डिश

By  AYUSH RAJ

November 28th, 2023

Image Credit:  kreiderfarms.

सौंफ

सुबह का नाश्ता फिटनेस के लिए बहुत जरूरी है ऐसे में आप इन नाश्तो के बदौलत अपने फिटनेस को बनाएं रख सकते है तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ डिश के बारे में

अंडा दूध 

फिटनेस बनाए रखने में दूध और अंडा का अहम रोल है ऐसे में सुबह में नाश्ते के तौर पर इसे खा सकते है।

Image credit - kreiderfarms.

वेज सलाद

वेज सलाद में आप गाजर, चुकंदर और खीरा खा सकते है जो फिटनेस के लिए फायदेमंद है।

Image credit - fedandfit

जूस

अनार,केला या फिर नारंगी का जूस आप सुबह खाली पेट पी सकते है जो शरीर के लिए फायदेमंद है।

Image credit - theworktop.

मूंग चना

सुबह खाली पेट नाश्ते में आप मूंग या फिर चना खा सकते है यह फिटनेस के लिए भी फायदेमंद है।

Image credit - youtube

दलिया 

दलिया में कई तरह के पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं जो आपके फिटनेस को बनाए रखता है।