By AYUSH RAJ
March 3, 2024
सुबह के नाश्ते में बहुत से लोग कन्फ्यूज रहते हैं कि आखिर क्या बनाया जाए और खाया ऐसे में आज आपके कन्फ्यूजन को दूर करते हुए ऐसे ही 5 डिश के बारे में बताते हैं
हरे मटर को पीस कर आप इसे आटा में मिला कर पराठा बना सकते हैं यह नाश्ते का सबसे अच्छा विकल्प है
ब्रेड रोल भी आप नाश्ते में ट्राई कर सकते हैं इसे तुरंत बनाया जा सकता है
ऑमलेट भी एक अच्छा विकल्प है जिसे आप अपने ब्रेकफास्ट में खा सकते हैं।
ब्रेकफास्ट में आप अलग अलग तरह के चीला ट्राई कर सकते हैं और खासकर ओट्स से बने चीला को।
साउथ इंडियन डिश में आप इडली सांभर को ब्रेकफास्ट में खा सकते है