By Neha Ranjan
August 21, 2023
हल्की-फुल्की भूख लगने से लेकर टिफिन में ले जाने तक सबसे पहला नाम सैंडविच का आता है, इस बार नए अंदाज में बनाए
बॉम्बे सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड लेकर उसके ऊपर अच्छे से बटर लगाए फिर ग्रीन चटनी लगाएं
ऐसे ही बटर और चटनी लगाकर तीन ब्रेड रेडी कर लें, अब पहली ब्रेड लेकर उसपर उबले आलू और टमाटर के पतले स्लाइस रखे
ऊपर से चाट मसाला डाले और उसके ऊपर बटर-चटनी लगा दूसरा स्लाइस रखें उसपर प्याज और उसके ऊपर शिमला मिर्च रखें
इसपर भी ऊपर से चाट मसाला, चीज डालें और मक्खन-चटनी लगी तीसरी ब्रेड से कवर कर दें
अब ग्रिल मशीन लें, उसमें मक्खन लगाएं और सैंडविच को रखकर ग्रिल कर लें
बॉम्बे स्टाइल वेज सैंडविच बनकर रेडी है, दोस्तों के साथ एंजॉय करें