By Neha Ranjan
Aug 30, 2023
अंडा उबालते समय टूट जाता है या रह जाता है कच्चा तो ये टिप्स करें फॉलो
परफेक्ट तरीके से अंडा उबालने के लिए बर्तन में पहले अंडा रखें फिर फिर पानी डालें और उबलने रखें
पानी जब उबलने लगे तो उसमें नमक और एक नींबू निचोड़ कर उसका रस डालें
अंडा ग्रेवी बनाने के लिए उबाल रहे हैं तो 12-15 मिनट तक तो उबाले ही
अंडा ऐसे ही खाने के लिए उबाल रहे हैं तो 8 से 10 मिनट तक उबाले
अंडा हाफ बॉयल करना है तो पैन में 4-5 मिनट तक ही उबाले
अंडा उबल जाए तो उसे ठंडे पानी में डालें, इससे उसका छिलका आराम से निकल जाएगा