Navratri 2023: कंजक के लिए ऐसे बनाएँ काले चने की सब्ज़ी

By Anushka Yadav

Oct 22, 2023

नवरात्रि के अंतिम दिवस यानी महानवमी के दिन कन्या पूजन होता है. इसके साथ ही कन्याओं को प्रसाद ग्रहण करवाया जाता है. इस विधि को कंजक कहते हैं. कंजक में पारंपरिक रूप से हलवा, चना और पूरी खिलाया जाता है. पूरी के साथ चने की सब्ज़ी भी बनाई जाती है. आइए जानते हैं इस सब्ज़ी को बनाने की विधि-

आवश्यक सामग्री

2 कप काला चना  हरी मिर्च कटी हुई 1 टेबलस्पून घी 1 छोटा चम्मच जीरा 1 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर 1 छोटा चम्मच हल्दी 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर नमक स्वादानुसार

स्टेप 1

चनों को रात भर भिगो लें और अगले दिन उबाल लें. उबालते समय नमक की आधी मात्रा चनों में मिला दें. उबलने पर चनों को छान कर अलग रख लें.

स्टेप 2

एक पैन में मध्यम आंच पर घी गर्म करें. इसमें जीरा डाल कर चटकने दें. चटकने पर इसमें हरी मिर्च डाल कर 15-20 सेकेंड्स के लिए चलाएँ.

स्टेप 3

अब पैन में हल्दी और धनिया पाउडर डाल कर आधा कप पानी मिला दें. पानी आधी मात्रा में रह जाए तब इसमें चने मिलाएँ. चने डालने के बाद इसमें बचा हुआ नामक, अमचूर पाउडर और लाल मिर्च पाउडर मिलाएँ और डेढ़ कप पानी मिल कर आंच तेज़ कर दें.

स्टेप 4

 3-4 मिनट और अच्छे से चलाने के बाद गैस बंद कर दें. फिर धनिया के पत्ते भी मिलाएँ. हलवा और पूरी के साथ भोग लगामे के लिए चने तैयार हैं.