Bihar Holi Special: बिहार में बनाई जाती है ये खास 4 प्रकार के नमकीन डिश

By AYUSH RAJ

March 13, 2024

होली के दिन बिहारी घरों में खूब चटपटा खाना बनता है जिसका स्वाद टेस्ट करने के बाद शायद ही आप भूले ऐसे में आज आपको उसी बिहार के कुछ नमकीन डिश के बारे में बताते है जिसे होली के दिन बनाया जाता है

निमकी 

बिहार में नमकीन नाश्ते में सबसे फेमस डिश है निमकी जिसे मैदा से बनाया जाता है

कचौड़ी

नमकीन हींग या फिर सादा कचौड़ी होली के दिन बनाई जाती है जिसे खूब पसंद किया जाता है

सेव पूरी

सेव पूरी बिहार में होली के दिन कई घरों में बनाई जाती है और मेहमानों को परोसी जाती है

मठरी

मठरी भी एक अच्छा ऑप्शन है जिसे आप होली के दिन ट्राई कर सकते है