By Neha Ranjan
Aug 30, 2023
एक बार फिर से खाने के यूनिक एक्सपेरिमेंट ने नेटयूजर्स को दिया झटका
पराठे में नया टच देते हुए भिंडी के पराठे का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल
इसके लिए आटा गूथकर साइड में ढककर रख दें, इसेक बाद पराठे की स्टफिंग भिंडी से तैयार करें
भिंडी को धोकर बाउल में काट लें उसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, नमक, बेसन मिलाए
इन सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें, आटे की लोई लेकर हाथ से फैला लें
उसमें भिंडी की स्टफिंग भरें उसे बंद करके आटा लगाकर गोल बेल लें, गर्म तवे पर डालें
पराठे को पलट-पलट कर दोनों तरफ से घी या तेल लगाकर सेंक लें, लीजिए तैयार हो गया भिंडी पराठा