Bhai dooj special : इस भाई दूज घर पर बनाएं ये 5 शानदार  स्वादिष्ट फूड।

By AYUSH RAJ

November 14th, 2023

दीवाली के बाद भाई दूज की धूम पूरे देश में रहती है,बहन अपने भाई के पूजा करती है और भाई की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती है। ऐसे में भाई दूज के दिन आप अपने घर में कई तरह के स्वादिष्ट फूड बना सकते है।

पुलाव 

अक्सर भोजन समाप्ति के बाद एक चम्मच सौंफ और मिश्री खाई जाती है. सौंफ को भिगो कर उसका पानी पीने से या साबुत सौंफ खाने से पेट की समस्याएं दूर रहती हैं.

Image credit - cubesnjuliennes

मलाई कोफ्ता

इस भाई दूज आप घर पर मलाई कोफ्ता बना सकते है। आलू और पनीर से बने कोफ्ते को मलाईदार ग्रेवी में इसको तैयार कर लें।

Image credit - spiceupthecurry

चना की सब्जी

काबली चना के मदद से आप इस भाई दूज अपने घर चना की चटपटी सब्जी बना सकते है

वेज बिरयानी

बिरयानी का स्वाद आप भाई दूज के दिन चख सकते है वेजिटेबल की मदद से वेज बिरयानी बनाया जा सकता है और रायता के साथ आप इसे खा सकते है

मटर पनीर

पनीर लगभग हर घरों में त्यौहार के सीजन बनाया जाता है ऐसे में आप मटर के साथ मटर पनीर बना सकते है।

Image credit - cubesnjuliennes