सिर्फ नासिक में आपको मिलेगा इन 5 चीजों का असली स्वाद, पैक कराकर विदेशों तक ले जाते हैं लोग

By Neha Ranjan

August 25, 2023

मुंबई से 4 घंटे की दूरी पर स्थित नासिक शहर अपनी खूबसूरती के अलावा खाने-पीने के लिए भी है मशहूर

नासिक के बेहतरीन स्ट्रीट फूड में आप चख सकते हैं रूमाली खाखरा से लेकर जबरदस्त मिसल पाव तक का स्वाद, देखें लिस्ट

साबूदाना वडा

नासिक के फेमस साबूदाना वडा के लिए सायंतारा जरूर जाएं, मिलेंगे बिना लहसुन-प्याज के क्रिस्पी और टेस्टी वड़े

जलेबी  

बुद्धा हलवाई की जलेबी का स्वाद आपने चख लिया तो जल्दी भूल नहीं पाएंगे, यहां जलेबी के अलावा ढोकला, सैंडविच, कचौरी का भी उठा सकते हैं लुत्फ 

रूमाली खाखरा

नासिक के करी लीव्स रेस्टोरेंट में बाहुबली साइज के रूमाली खाखरा का स्वाद लेना तो बनता है, यहां आपको बेहतरीन महराष्ट्रीयन खाने का भी मिलेगा स्वाद 

मिसल पाव

नासिक आए और मजेदार मिसल का स्वाद नहीं लिया तो क्या नासिक आए, लाजवाब स्वाद की मिसल के लिए साधना चुलीवर्ची है बेस्ट प्लेस

बाजरा भाखरी-ठेचा 

चटपटा खाने के शौकीन हैं तो बाजरे की रोटी के साथ तीखा-चटपटा हरी मिर्च का ठेचा आएगा आपको पसंद, इसको भी आप साधना चुलीवर्ची के यहां कर सकते हैं ट्राई