लखनऊ में नॉन-वेज के लिए टुंडे कबाब के अलावा भी है बहुत कुछ, देखें लिस्ट

By Neha Ranjan

July 31, 2023

नवाबों के शहर लखनऊ का नाम सुनते ही अक्सर लोगों को आ जाती है टुंडे कबाब की याद  लेकिन शहर में ऐसे ढेरों पॉइंट्स हैं जहां आपको मिलेगा बेस्ट नॉन-वेज

मुगलई खाने के लिए फेमस लखनऊ का नॉन-वेज देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी रखता है खास पहचान, देखें 5 बेस्ट डिशेज

कुल्चा-निहारी 

लखनऊ आए और कुलचा-निहारी का स्वाद नहीं लिया तो क्या लिया, मटन की इस डिश को फुले हुए कुलचे के साथ खाया जाता है, इसके लिए शहर के मूबिन और रहीम कुलचा-निहारी पॉइंट पर जा सकते हैं

हांडी चिकन 

मिट्टी के बर्तन में धीमी आंच पर पकने के बाद चिकन का स्वाद कई गुना बाढ़ जाता है, लखनऊ जाएं तो इसका चंपारण मीट हाउस या कालिका हट में इसका स्वाद लेना न भूलें

चिकन शवरमा

लखनऊ के नॉन वेज फूड आइटम में ये एक बेस्ट डिश है, इसे चिकन के पतले स्लाइस में मसालों के साथ किया जाता है तैयार, चिकन शवरमा ट्राई करने आप मनीष ईटिंग पॉइंट या अल-बाईक जा सकते हैं

कबाब 

ढेर सारे मसालों, मीट, घी आदि से मिलकर बनाया जाने वाला कबाब देश-विदेश में फेमस है, टुंडे के अलावा टेस्टी कबाब को आप अवध दस्तरख्वान कर सकते हैं ट्राई

बिरयानी 

कहा जाता है लखनऊ की दावत बिरयानी के बिना अधूरी है, यहां बिरयानी के लिए छोटे से बड़े ढेरों जॉइंट्स मिल जाएंगे, बेस्ट बिरयानी के लिए आपको जाना पड़ेगा इदरीस और वाहिद बिरयानी पॉइंट