a person pouring a liquid into a glass bottle

लखनऊ में नॉन-वेज के लिए टुंडे कबाब के अलावा भी है बहुत कुछ, देखें लिस्ट

By Neha Ranjan

July 31, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
brown brick building with lights turned on during night time

नवाबों के शहर लखनऊ का नाम सुनते ही अक्सर लोगों को आ जाती है टुंडे कबाब की याद  लेकिन शहर में ऐसे ढेरों पॉइंट्स हैं जहां आपको मिलेगा बेस्ट नॉन-वेज

a table topped with bowls of food and sauces

मुगलई खाने के लिए फेमस लखनऊ का नॉन-वेज देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी रखता है खास पहचान, देखें 5 बेस्ट डिशेज

image - 2023-07-31T131043.159

कुल्चा-निहारी 

लखनऊ आए और कुलचा-निहारी का स्वाद नहीं लिया तो क्या लिया, मटन की इस डिश को फुले हुए कुलचे के साथ खाया जाता है, इसके लिए शहर के मूबिन और रहीम कुलचा-निहारी पॉइंट पर जा सकते हैं

image - 2023-07-31T131222.702

हांडी चिकन 

मिट्टी के बर्तन में धीमी आंच पर पकने के बाद चिकन का स्वाद कई गुना बाढ़ जाता है, लखनऊ जाएं तो इसका चंपारण मीट हाउस या कालिका हट में इसका स्वाद लेना न भूलें

image - 2023-07-31T131321.210

चिकन शवरमा

लखनऊ के नॉन वेज फूड आइटम में ये एक बेस्ट डिश है, इसे चिकन के पतले स्लाइस में मसालों के साथ किया जाता है तैयार, चिकन शवरमा ट्राई करने आप मनीष ईटिंग पॉइंट या अल-बाईक जा सकते हैं

grilled meats on plate

कबाब 

ढेर सारे मसालों, मीट, घी आदि से मिलकर बनाया जाने वाला कबाब देश-विदेश में फेमस है, टुंडे के अलावा टेस्टी कबाब को आप अवध दस्तरख्वान कर सकते हैं ट्राई

two plates of food on a black table

बिरयानी 

कहा जाता है लखनऊ की दावत बिरयानी के बिना अधूरी है, यहां बिरयानी के लिए छोटे से बड़े ढेरों जॉइंट्स मिल जाएंगे, बेस्ट बिरयानी के लिए आपको जाना पड़ेगा इदरीस और वाहिद बिरयानी पॉइंट