image (19)

सुबह उठकर चाय-कॉफी छोड़िए लीजिए एक चम्मच घी, वजन होगा तेजी से कम

By Neha Ranjan 

July 5, 2023

soup in black ceramic bowl
Logo_96X96_transparent (1)

आयुर्वेद कहता है सुबह उठकर घी खाने से आप ढेरों बीमारियों से रह सकते हैं दूर, फिट रहने में करेगा मदद

woman in white tank top
Logo_96X96_transparent (1)

खाली पेट एक चम्मच घी खाने से ना सिर्फ चेहरे पर आती है चमक बल्कि त्वचा भी रहती है हेल्दी

woman in black and white tank top

जोड़ों के दर्द से हैं परेशान तो भी खाली पेट करें घी का सेवन, गठिया में चमत्कारी तरीके से करती है काम

man helping another on stand up

घी में पाया जाता है ओमेगा थ्री फैटी एसिड, ओस्टोपोरोसिस की समस्या को दूर कर हड्डियां बनाता है मजबूत

woman spreading her arms

सुबह खाली पेट एक चम्मच घी पीने से दिमाग को मिलती है मजबूती, अल्जाइमर जैसी बीमारे का रिस्क हो जाता है कई गुना कम

woman in green tank top and black shorts doing yoga during daytime

खाली पेट एक चम्मच घी का सेवन वजन कम करने में करता है मदद, फिट रहने में होता है कारगर

photo of woman leaning on yellow surface

हेयर फॉल की समस्या है तो भी लें एक चम्मच घी, बालों को सॉफ्ट, सिल्की और शाइनी बनाने में करता है मदद

white mug spilling milk on brown and black mugs

लैक्टोज इनटॉलेरेंस वाले लोग भी बेफिक्र होकर खाली पेट घी का सेवन कर सकते हैं 

bruna-branco-t8hTmte4O_g-unsplash (2)