Chana Dal Benefits: चने की दाल को अपने खानपान में ज़रूर करें शामिल, जानें फ़ायदे

By Anushka Yadav

Dec 28, 2023

Image Credit: Pixabay

समूचे भारत में पारंपरिक रूप से कई तरह की दालें खाई जाती हैं. चने की दाल इनमें से एक है. इसे खानपान में शामिल करने के कई तरीके हैं और फायदे भी. इनमें से कुछ जानने के लिए आगे पढ़ें-

Image Credit: Healthynz

पोषक तत्व

चने की दाल में जिंक, कैल्श‍ियम, प्रोटीन, फोलेट आदि भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो महत्वपूर्ण पोषक तत्व हैं. 

Image Credit: IndiaMART

प्रतिरोधक क्षमता

चना दाल में प्रोटीन अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बना सकता है और कई बीमारियों से बचाव होता है.

Image Credit: Grain Culture

त्वचा और बाल

चने की दाल का सेवन करने से बालों का विकास तेज़ी से होता है क्योंकि इसमें प्रोटीन होता है. इससे त्वचा की सेहत भी बनी रहती है.

Image Credit: Organic Gyaan

ऊर्जा

चने की दाल में पोषक तत्वों की मात्रा भरपूर है जिसकी वजह से इसके सेवन के बाद एनर्जी लेवल हाई रहता है.

Image Credit: Swasthi's Recipe

वज़न घटाने में

वज़न घटाने में चने की दाल काफ़ी फ़ायदेमंद है. इसके सेवन के बाद पेट काफ़ी समय तक भरा हुआ लगता है जिससे जल्दी भूख नहीं लगती.

Image Credit: Tickling Palates