इस आसान तरीके से घर पर बनाए रेस्टोरेंट जैसा स्ट्रॉबेरी मिल्क शेक

सामग्री 

1 कप स्ट्रॉबेरी, 1 कप चिल्ड दूध, 4-5 चम्मच चीनी, 10 बादाम, काजू, पिस्ता

विधि 

स्ट्रॉबेरी शेक बनाने के लिए स्ट्रॉबेरी को अच्छे से धोकर ग्राइन्डर जार में डालें उसमें चीनी मिलाकर मिक्स्चर तैयार कर लें

जार से स्ट्रॉबेरी का पल्प बाउल में निकालकर ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें

एक कप दूध अच्छे से उबालकर उसे ठंडा करके फ्रीजर में रख दें जब तक उसकी हल्की बर्फ न जमने लगे  

दूध जब जमने लगे तो उसे फ्रीजर से बाहर निकाल लें और अपने फेवरेट ग्लास या मग में डाल दें

इस ग्लास में पहले से तैयार किया हुआ स्ट्रॉबेरी पल्प डालकर अच्छे से मिक्स कर दें

ग्लास में ऊपर से बादाम, काजू, पिस्ता और बर्फ के टुकड़े काटकर डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें