By Roshni Jaiswal
November 4, 2024
जब बात बंगाली मिठाइयों की आए तो छेना का रसगुल्ला सबसे पहले आता है। बंगाल की छेना के रसगुल्ला खाने में बहुत ही लाजवाब लगते है।
चमचम बंगाल की फेमस मिठाइयों में से एक है। चमचम छेना और क्रीम से बनी एक बहुत ही स्वादिष्ट मिठाई होती है।
इस त्यौहार के मौसम में आप संदेश मिठाई का स्वाद एक बार जरूर चखें। संदेश बंगाल की सबसे फेमस मिठाई है।
खीर कदम बंगाल की फेमस मिठाइयों में से एक है। इस त्यौहार के मौसम में खीर कदम का स्वाद जरूर चखें। खीर कदम में एक साथ दो मिठाइयों का स्वाद मिलता है।
इस त्यौहार के मौसम में आप सादा जलेबी की जगह बंगाली छेना जलेबी का स्वाद जरूर चखें। छेना जलेबी खाने में बहुत ही लाजवाब लगती है।