assorted doughnuts on white ceramic plate

मीठा खाने का है मन तो चलते-फिरते बनाएं ये बनाना स्प्लिट, खाने वाला भर-भर के करेगा तारीफ

By Neha Ranjan

Aug 28, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
ice cream in blue and white ice cream cup

मीठे के शौकीनों की नई फेवरेट स्वीट डिश है बनाना स्प्लिट, इसे बनाना भी है बेहद आसान

half peeled banana fruit

बनाना स्प्लिट बनाने के लिए एक पका केला छीलकर लंबाई में बीच में से दो हिस्सों में काट लें

image - 2023-08-28T094623.581

कटे केले के अंदर वाले हिस्से को पीसी चीनी में डिप करें और गरम तवे पर रख दें

image - 2023-08-28T094707.234

सुनहरा होने तक केले को अच्छे से सेंक कर प्लेट में निकाले 

image - 2023-08-28T094840.489

केले के ऊपर 4 चम्मच हंग कर्ड डालें ऊपर से म्यूसली डालें

image - 2023-08-28T094921.599

थोड़ा दालचीनी पाउडर छिड़के, अपने पसंद के ड्राई फ्रूट काटकर डालें

image - 2023-08-28T094409.459

बस मिनटों में आपकी बनाना स्प्लिट बनकर तैयार है, आराम से टीवी देखते हुए एंजॉय करें