Begun Bhaja Recipe: दुर्गा पूजा पर बंगाल के हर घर में जरूर बनाए जाते हैं बैंगन भाजा

By Roshni Jaiswal 

October 8, 2024

दुर्गा पूजा का उत्सव देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। दुर्गा पूजा के खास मौके पर बंगाल के घर में बनने वाले बैंगन भाजा को आप भी अपने घर पर बनाकर खा सकते हैं। यह बैंगन भाजा कम समय में बनकर तैयार हो जाता है। तो आईए जानते हैं बैंगन भाजा बनाने की आसान रेसिपी

सामग्री

1 बैंगन (गोलाकार में कटा हुआ) ¼  टीस्पून हल्दी पाउडर 1/2  लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार नमक 6 टेबलस्पून या जरूरत अनुसार सरसों का तेल

स्टेप 1

सबसे पहले बैंगन को अच्छी तरह से धोकर गोलाकार और मोटे पीस में काट लें।

स्टेप 2

इसके बाद एक कटोरा में बैंगन के टुकड़े डालें। फिर उसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, स्वादानुसार नमक और 1 टेबलस्पून पानी डालकर इन्हें अच्छी तरह से मिला लें।

स्टेप 3

जब बैंगन के दोनों तरफ मसाला अच्छी तरह से लग जाए तो इसे 10 मिनट के लिए ढककर रख दें। इसके बाद एक पैन में तेल गर्म करें। तेल गर्म होने पर बैंगन को एक-एक करके इसमें रखते जाएं।

स्टेप 4

अब बैंगन को दोनों तरफ से अच्छी तरह से पका लें। बैंगन धीमी आंच पर तब तक पकाएं, जब तक की बैंगन सुनहरा भूरा और क्रिस्पी न हो जाए। फिर इसे एक प्लेट में निकाल लें।

स्टेप 5

अब आपका गरमा गरम बंगाली स्टाइल में बैंगन भाजा बनकर तैयार है। इसे गरमा गरम चावल दाल के साथ खाएं और खिलाएं।