malai-peda-white-pera-is-north-indian-sweet-mithai-delight-prepared-with-full-cream-milk-sugar-carda

Ayodhya special sweets : आइए जानते है अयोध्या में मिलने वाले 7 स्पेशल स्वीट्स के बारे में। 

By AYUSH RAJ

January 16, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
Harilal Sweets

अयोध्या धाम में अगर आप जाने का कर रहें है प्लान तो वहां के फेमस स्वीट्स को मत कीजिएगा मिस। आइए जानते है अयोध्या के फेमस 5 स्वीट्स के बारे में।

Mathura,Ka,Peda,Made,From,Khoya/mawa,Peda,In,Uttar,Prades.
Logo_96X96_transparent (1)

पेड़ा

पेड़ा पूरे उत्तर प्रदेश का प्रमुख स्वीट्स व्यंजन है जो आपको हर इलाके में खाने को मिल जायेगा।

cropped-WS-Malpua

मालपुआ

अयोध्या के फेमस स्वीट्स की जब जब चर्चा होगी उसमें मालपुआ का जिक्र जरूर होगा

laung-lata-varanasi

लौंगलता 

यह अयोध्या का एक लोकप्रिय स्वीट्स है इसे आप जब भी अयोध्या जाएं जरूर से टेस्ट करें।

gulab-jamun-featured

गुलाबजामुन 

गुलाब जामुन तो लगभग सभी खाना पसंद करते हैं ऐसे में आप इसे अयोध्या जाएं तो वहां के स्पेशल स्वीट्स के तौर पर जरूर से टेस्ट करे।

besan-laddu_57665-4183

लड्डू

रामलला को चढ़ाए जाने वाला यह प्रमुख स्वीट्स है जिसे पूरे अयोध्या में पसंद किया जाता हैं।

Sweet,Rabdi,Or,Lachha,Rabri,Or,Basundi,,Made,With,Pure

रबड़ी 

रबड़ी यूपी का फेमस स्वीट्स डिश है जिसे आप अयोध्या जाएं तो जरूर से खाएं

ras

रसगुल्ला

रसगुल्ला आपको हर जगह मिल जायेगा आइए में अयोध्या में भी आप इसे आसानी से खा सकते हैं।