गर्मी के दिनों में इन 5 चीजों को खाने से बचे, जानें इसके बारे में 

By AYISH RAJ

March 19, 2024

गर्मी की शुरुआत होने वाली है ऐसे में कुछ ऐसी चीजे हैं जिसे हमें अत्याधिक सेवन लेने से बचना चाहिए आईए जानते है ऐसे ही 5 चीजों के बारे में

चाय

चाय अत्यधिक पीने से आपको परेशानी हो सकती है गर्मी में आप चाय कम पीएं 

कॉफी

कॉफी एक डायरेटिक का काम करती है और शरीर को डिहाइड्रेट कर सकती है इसलिए इसका सेवन ज्यादा न करें। 

शराब

शराब पीने से डिहाइड्रेशन हो सकता है इसलिए आप शराब गर्मी में न ही पीए तो सही रहेगा

मसालेदार भोजन

पाचन की समस्या जूझने वालो को गर्मियों में मसालेदार खानों से दूरी बनाएं रखना चाहिए 

फ्राइड फूड

फ्राइड फूड खाने से आपके शरीर का तापमान बढ़ सकता है ऐसे में इसे खाने से बचे