Chakki ki shak : इंदौरी पोहा तो खूब खाया आज बनाइए इंदौरी चक्की की शाक

By Shivam Yadav

November 30, 2024

इंदौर, न सिर्फ पोहा बल्कि अपनी चक्की शाक के लिए भी जाना जाता है। यदि आप पहले से ही मध्य प्रदेश में बहुत सारे स्वादिष्ट भोजन का स्वाद चख चुके हैं। तो आज हम आपको इस चक्की की शाक की आसान रेसिपी बताएंगे। ये खाने में जितनी स्वादिष्ट है इसको बनाना भी उतना ही आसान है

सामग्री

1 कप             चक्की 1 टी स्पून         जीरा 1                    टमाटर 1                   प्याज 1                  हरी मिर्च 1/2 टी स्पून     हल्दी पाउडर 1/2 टी स्पून     लाल मिर्च पाउडर 1 टी स्पून        धनिया पाउडर 1/2 कप          दही स्वादानुसार      नमक

स्टेप 1

एक कढ़ाई में घी या तेल गरम करें। उसमें जीरा डालकर तड़कने दें। अब उसमें चक्की डालकर 5-6 मिनट तक धीमी आंच पर भूनें, ताकि आटा हल्का ब्राउन हो जाए और खुशबू आने लगे।

स्टेप 2

अब इसमें बारीक कटा हुआ प्याज डालें और उसे गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें। फिर, टमाटर और हरी मिर्च डालकर टमाटर नरम होने तक पकाएं।

स्टेप 3

अब इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, और धनिया पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इस मिश्रण को 1-2 मिनट तक भूनने दें। इसके बाद दही डालकर अच्छे से मिक्स करें। 2-3 मिनट तक पकने दें।

स्टेप 4

अब इसमें थोड़ा पानी डालें, नमक डालकर मिश्रण को अच्छे से मिलाएं। पानी को उबालने दें और फिर आंच को धीमा करके कुछ मिनट तक पकाएं, ताकि चक्की पूरी तरह से शाक में अच्छे से पक जाए।