Green-chutney-1B

Indian Chutney: खाने के स्वाद के साथ भूख को भी बढ़ा देती है ये 5 भारतीय चटपटी चटनी

By Roshni Jaiswal

September 17, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
dosa

अगर आपको खाना फीके लगे तो आप ये 5 भारतीय चटपटी चटनी बनाकर जरूर खाएं। क्योंकि ये 5 भारतीय चटनी न केवल खाने के स्वाद को बढ़ाती है बल्कि भूख को भी दोगुना कर देती है। तो आईए जानते हैं इन 5 भारतीय चटपटी चटनी के बारे में

rawwww
Logo_96X96_transparent (1)

कच्चे आम की चटनी

कच्चे आम, हरी मिर्च, लहसुन और धनिया पत्ती से आप कच्चे आम की चटनी तैयार करके खा सकते हैं। कच्चे आम की चटनी फीके खाने के स्वाद को दोगुना कर देती है।

vgyrd

हरी मिर्च और लहसुन की चटनी

खाने के स्वाद को और बढ़ा देती है भारत की फेमस हरी मिर्च और लहसुन की चटनी। हरी मिर्च और लहसुन से बनी ये चटनी खाने में बहुत ही स्पाइसी लगती है।

cfd

पुदीने की चटनी

पुदीने की चटनी पकोड़े और खाने के स्वाद में चार चांद लगा देती है। पुदीने की पत्ती से बनी ये चटनी खाने में बहुत ही लाजवाब लगती है।

nariyal-coconut-chutney-served-bowl-isolated-moody-background-selective-focus_466689-54713

नारियल की चटनी

साउथ इंडियन की फेमस नारियल की चटनी किसी भी खाने के स्वाद के साथ भूख को भी बढ़ा देती है। नारियल की चटनी को आसानी से घर पर बना सकते हैं।

Onion-Tomato-Chutney-1-1

प्याज टमाटर की चटनी

साउथ इंडियन की फेमस प्याज टमाटर की चटनी भारत में अपनी स्वाद से फेमस है। ये चटनी अपनी बेहतरीन स्वाद से किसी भी फीके खाने में जान डाल देती है।

neem (1)