By AYUSH RAJ
November 3rd, 2023
बच्चों के लंबे उम्र के किए महिलाएं अहोई अष्टमी को चांद नजर आने तक व्रत रखती है और उसके अन्न ग्रहण करती है आज आपको अहोई अष्टमी पर भोग लगाने के लिए ऐसे ही 4 मीठे व्यंजन के बारे में बताएंगे
आटा और गुड से बनने वाला ये मीठा डिश बच्चों को खूब पसंद आता है आप गुलगुला को अष्टमी के दिन बना सकते है
मालपुआ को आप अहोई अष्टमी के दिन भोग भी लगा सकते है खोवा,दूध और पिस्ता से आप इसको बना सकते है
खीर किसी भी त्यौहार और खुशी के मौके पर बनाया जाता है आप इसको भोग भी लगा सकते है और व्रत के बाद खा सकते है
हलवा को आप भोग लगा सकते है ऐसे में गाजर, मूंग,पोस्तादा आदि का हलवा बना कर व्रत के बाद खा सकते है