brown bread on red and white textile

बड़े काम की है बासी रोटी, फेंकने से पहले जान लें ये 6 फायदे

By Neha Ranjan

August 3 , 2023

Logo_96X96_transparent (1)
person holding stainless steel fork

रात में खाना खाने के बाद कई बार रोटियां बच जाती हैं, जिन्हे सुबह बासी समझकर लोग फेंक देते हैं या जानवर को खिला देते हैं, लेकिन ये आपके भी बहुत काम की है, देखें फायदे

white One Touch at 6.7 remote
Logo_96X96_transparent (1)

1

डायबिटीज से पीड़ित लोगों को बासी रोटी के रोजाना सेवन से लाभ मिल सकता है, यहां तक की न्यूट्रिशनिस्ट भी मधुमेह पीड़ितो को सुबह सबसे पहले एक कटोरी दूध के साथ रोटी खाने की सलाह देते हैं

person standing on white digital bathroom scale

रोटियों में मौजूद डाइटरी फाइबर वजन कम करने में करता है मदद, सुबह के समय इन रोटियों को खाने से व्यक्ति का पेट लंबे समय तक भरा रहता है और भूख कम लगती है

black frying pan on brown wooden table

रात में रोटियां बच जाए तो सुबह नाश्ते की चिंता करने की नहीं है जरूरत, सबसे आसान, हेल्दी और रेडी टू ईट ऑप्शन है रात की बची रोटियों का सेवन

woman holding blue petaled flower

कहा जाता है बासी रोटियों में पेट को दुरुस्त रखने की क्षमता है, सुबह बासी रोटी खाने से गैस, कब्ज और पेट से जुड़ी अन्य समस्याओं से मिल सकती है राहत

a doctor checking the blood pressure of a patient

हाई बीपी की समस्या से जूझ रहे लोगों को सुबह के समय ठंडे दूध के साथ करना चाहिए रोटी का सेवन, ऐसा करने से बीपी लेवल कम होने में मिलती है मदद

man in yellow and black crew neck shirt raising his right hand

बॉडी टेम्परेचर को कंट्रोल करने में भी काफी हद तक असरदार है रोटी, गर्मी के दिनों में इसके सुबह ठंडे दूध के साथ इसके सेवन से हीट स्ट्रोक जैसी समस्याओं का खतरा रहता है कम