fresh-papaya-cut-into-pieces-put-black-plate

पपीता खाने के बाद भूलकर भी न खाएं ये 4 चीजें, शरीर को हो सकते हैं नुकसान

By Roshni Jaiswal

March 28, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
Halved and whole papaya fruits on the background

पपीता खाना सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। लेकिन पपीता खाने के बाद इन 4 चीजों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए। इन 4 चीजों को पपीता के बाद खाने से शरीर को कई नुकसान हो सकते हैं। तो आईए जानते हैं इन 4 चीजों के बारे में

istockphoto-641975382-612x612
Logo_96X96_transparent (1)

नींबू

पपीता के बाद भूलकर भी नींबू का सेवन नहीं करना चाहिए। पपीता के बाद नींबू खाने से आपकी सेहत बिगड़ सकती है।

istockphoto-1384591396-612x612

दही

पपीता खाने के बाद गलती से भी दही का सेवन न करें। पपीता खाने के 1-2 घंटे के बाद ही दही का सेवन करें।

Fresh,Citrus,Fruit,Assortment.,Different,Citrus,Fruit,On,Black,Slate

खट्टे फूड्स

पपीता खाने के बाद खट्टे फूड्स जैसे मौसमी, संतरा, अंगूर, टमाटर का सेवन करने से परहेज करें। क्योंकि इससे पाचन से जुड़ी समस्या हो सकती है।

milk-glass-jug-wooden-table_1150-17627

दूध

पपीता खाने के तुरंत बाद दूध का सेवन न करें। पपीता के बाद दूध का सेवन करने से एसिडिटी की समस्या हो सकती है।

neem (1)