bathua-recipes HerZindagi

Winter Season: इन सर्दियों में बथुआ को इस तरह करें अपने खानपान में शामिल

By Anushka Yadav

Nov 13, 2023

Logo_96X96_transparent (1)

Image Credit: HerZindagi

bathua Opoyi
Logo_96X96_transparent (1)

सर्दियों का मौसम आ चुका है और बाज़ार में मौसमी फल और सब्ज़ियाँ मिलने लगी हैं. बथुआ इन मौसमी पत्तेदार सब्ज़ियों में से एक है. इसमें मौजूद पोषक तत्व स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक हैं. आईए जानते हैं कैसे इसे अपने खानपान में शामिल कर सकते हैं-

Image Credit: Opoyi

bathua sagpaita Banaras Ka Khana
Logo_96X96_transparent (1)

बथुआ सागपैता

बथुआ सागपैता सर्दियों में बनाने के लिए एक उपयुक्त रेसिपी है. इसे बथुआ के पत्तों और अरहर की दाल के साथ बनाया जाता है.

Image Credit: Banaras Ka Khana

Bathua_Raita_Archana's Kitchen

बथुआ रायता

बथुआ का राइता एक अच्छे ऐपिटाइज़र के रूप में सर्व किया जा सकता है. साइड डिश के रूप में भी यह अच्छा विकल्प है. =

Image Credit: Archana's Kitchen

बथुआ साग

बथुआ का साग एक आम परंतु स्वादिष्ट रेसिपी है. इसे बनाने में ज़्यादा मेहनत और समय नहीं लगता है. मोटे अनाज की रोटी के साथ बथुआ का साग एक अच्छा विकल्प है.

Image Credit: Cookpad.com

बथुआ कढ़ी

बथुआ की कढ़ी 2 तरह से बनाई जा सकती है. या तो आप कढ़ी के लिए बथुआ के पकौड़े बना लें, या फिर इसके पत्तों को सीधा कढ़ी में डालें.

Image Credit: Cookpad.com

बथुआ के पराठे

बथुआ के पराठे नाश्ते के लिए एक अच्छा विकल्प हैं. इन्हें आप सब्ज़ी, अचार, दही, चटनी या चाय, किसी के भी साथ खा सकते हैं.

Image Credit: HerZindagi

Story