इन 8 स्टार्टर्स और ऐपेटाइज़र्स को शादी की दावत में शामिल करें

By Anushka Yadav

Dec 04, 2023

Image Credit: Pixabay

शादी की दावत में खानपान का खास ख्याल रखना पड़ता है. मेन कोर्स पर तो सबका ध्यान होता है लेकिन साइड डिश और ऐपेटाइज़र्स पर ज़्यादा ध्यान नहीं जाता. आईए जानते हैं स्टार्टर्स के लिए कुछ डिशेज़ के नाम-

Image Credit: Pixabay

पनीर टिक्का

मेन कोर्स से पहले स्टार्टर्स के रूप में पनीर टिक्का एक बेहतरीन विकल्प है. एक बार्बेक्यू स्पेशल कॉर्नर भी इंस्टॉल करवा सकते हैं.

Image Credit: Cook With Manali

मूंग डाल के पकौड़े

मूंग दाल के पकौड़े इंडियन हाउस होल्ड के प्रमुख ऐपेटाईज़र्स में से एक है. हरी चटनी के साथ मूंग दाल वड़ा या पकौड़ा एक अच्छा चयन है.

Image Credit: Swasthi's Recipe

कांजी वड़ा

कांजी वड़ा एक चटपटा ड्रिंक है. इसे खाने से पहले ही नहीं खाने के बाद भी सर्व किया जा सकता है.

Image Credit: My Tasty Curry

चीला

बेसन का चीला किसे नहीं पसंद. हरी चटनी और सोंठ के साथ बेसन का चीला एक अच्छा स्टार्टर है. पनीर की स्टफिंग के साथ बेसन का चीला काफी पसंद किया जाता है.

Image Credit: Flavors Of Mumbai

पापड़ी चाट

पापड़ी चाट बच्चों से ले कर बड़ों तक सभी को पसंद आती है. इसे सेव पुरी भी कह सकते हैं. खट्टी मीठी चटनी के साथ इसका स्वाद लाजवाब लगता है.

Image Credit: Cook With Khushi

दही वड़ा

दही वड़ा या दही भल्ला पापड़ी चाट का ही एक हल्का स्वरूप है जिसमें पापड़ी या पुरी की जगह वड़ा या भल्ला का इस्तेमाल किया जाता है.

Image Credit: 196 Flavors

आलू टिक्की

आलू टिक्की भारतीय चाट परंपरा में सर्वोपरि है. स्टार्टर के रूप ,में ये एक अच्छा चयन साबित होगी. 

Image Credit: My Tasty  Curry

पानी पुरी

पानी पुरी का पानी एक अच्छा पाचक है क्योंकि उसमें हींग और जीरा पड़ा होता है. इसलिए ऐपिटाइज़र के रूप में पानी पुरी भी अच्छा विकल्प है. 

Image Credit: Binjal's VEG Kitchen