Breakfast Fruits: सुबह सुबह इन 6 फलों का करें सेवन और जानें इनके फ़ायदे

By Anushka Yadav

Dec 29, 2023

सुबह का नाश्ता पोषण से भरपूर होना चाहिए. इससे दिन भर ऊर्जा महसूस होती है और स्वास्थ्य के नज़रिये से भी ये लाभदायक है. सुबह के नाश्ते में फलों का सेवन करना काफ़ी फ़ायदेमंद है. आईए जानते हैं कुछ ब्रेकफ़ास्ट फ्रूट्स और इनके फ़ायदे-

सेब

सेब फाइबर, विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट्स का बेहतरीन सोर्स है.  सुबह सुबह इसका सेवन करने से कई स्वास्थ्यवर्धक लाभ होते हैं.

Image Credit: istock

अनार

अनार में विटामिन सी, विटामिन के, पोटेशियम, फाइबर और फोलेट जैसे पोषक तत्व मौजूद हैं. इसका सेवन करने से खून बढ़ता है. 

किवी

किवी का सेवन करना प्रतिरोधक क्षमता के लिए काफ़ी लाभदायक है. इसका सेवन करने से काफ़ी ऊर्जा मिलती है. 

केला

केले का सेवन करना स्वास्थ्य के लिहाज़ से काफ़ी फायदेमंद है. इसके सेवन से पेट और पाचन तंत्र ठीक रहता है.   

Image Credit: iStock

सिट्रस फ्रूट्स

सिट्रस फ्रूट्स ऐसे खट्टे फल हैं जिनके कई फ़ायदे होते हैं. त्वचा की सेहत के लिए ये फायदेमंद हैं और वज़न कम करने में भी सहायक है.

Image Credit: Pixabay

अमरूद

अमरूद में विटामिन सी और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है. सर्दियों में इसका सेवन करना काफ़ी फायदेमंद होता है.

Image Credit: iStock