Aalo masala poori: नाश्ते में कुछ अलग स्वाद लेना चाहते है तो एक बार ट्राय करें आलू मसाला पूरी

By Shivam Yadav

May 23, 2024

अगर आप नाश्ते में सादी पूरी खा कर ऊब चुके है तो आज हम आपको आलू मसाला पूरी के बारे में बताते है, ये खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है और इसे आप छोले या पनीर की सब्जी के साथ खा सकते है। आइए जानते है इसको बनाने की रेसिपी

सामग्री

आलू (उबले)          3 तेल                     2 कटोरी आटा                   2 कटोरी पीसी लाल मिर्च      1 टी स्पून जीरा पाउडर          ⅓ टी स्पून धनिया पाउडर        1 टी स्पून अजबाइन             ½ टी स्पून हरी मिर्च               2 (बारीक कटी) हरा धनिया            ½ कटोरी कसूरी मेथी            ½ टी स्पून

स्टेप 1

उबले हुए आलू को एक बड़ी कटोरी में लेकर भर्ता बना लें, अब इसमें लाल मिर्च, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, अजबाइन, कसूरी मेथी, हरी मिर्च, हरा धनिया और तेल डालकर मिला लें।

स्टेप 2

एक बड़ी थाली में आटा लेकर उसमे आलू के मिश्रण को मिलाएं और आटे को गूंथ लें।

स्टेप 3

आटे को गूंथ कर कुछ समय के लिए यूं ही रख दें। अब एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म कर लें।

स्टेप 4

आटे को छोटी छोटी लोई बनाकर उसको बेलन से पूरी के आकार में बेल लें। और गर्म तेल की कढ़ाई में डालकर कुरकुरी होने तक सेंक लें। आपकी आलू मसाला पूरी बनकर तैयार है इसे आप सब्जी या अचार के साथ सर्व कर सकते हैं।