झटपट बनने वाली ये 8 चीज़ें टिफ़िन में ले जाने के लिए हैं एकदम परफेक्ट

By Anushka Yadav

Nov 11, 2023

Image Credit: HerZindagi 

सुबह सुबह खुद के साथ साथ टिफ़िन तैयार करना भी एक टास्क है. कुछ ऐसे विकल्प हैं जिन्हें बनाना है आसान और स्वाद में भी कमतर नहीं, जानने के लिए आगे पढ़ें-

Image Credit: Pexels

चीनी का पराठा

चीनी का पराठा बनाना बेहद आसान है. ये स्वाद में भी लाजवाब है. रात के खाने से बचे हुए आटे को आप झटपट बनने वाले इस पराठे को बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. भरावन सामग्री में इस्तेमाल करें.

Image Credit: Cookpad। com

उत्तपम

उत्तपम बनाने के लिए ज़रा सी तैयारी करनी पड़ती है. रवा के उपयोग से यह और भी जल्दी बनाया जा सकता है. अपनी मनपसंद चटनी के साथ इसे टिफ़िन में पैक करें. 

Image Credit: Raks Kitchen

तहरी/वेज पुलाव

तहरी या वेज पुलाव बनाने में ज़्यादा मेहनत नहीं लगती. चावलों के साथ आलू, बीन्स, सोया नगेट्स आदि मिला कर स्वादिष्ट और सेहतमंद तहरी बनाई जा सकती है.

Image Credit: Cook With Manali

पोहा

पोहा एक क्विक स्नैक है जो सेहत के लिए भी फायदेमंद है. ये क्विक एनर्जी देता है. रेगुलर टिफ़िन के साथ पोहा भी रख सकते हैं.

Image Credit: Sharmis Passions

ब्रेड पिज़्ज़ा

किसी दिन कुछ अलग खाने का मन हो और समय भी कम हो तो बनाएँ ब्रेड पिज़्ज़ा. बशर्ते आपके पास पिज़्ज़ा की सामग्री और ब्रेड पहले से उपलब्ध हो.

Image Credit: Dassana's Veg Recipe 

सलाद

अपनी पसंद के फल और सब्ज़ियों के सलाद को अपने टिफ़िन में ज़रूर शामिल करें. ये एक हेल्दी विकल्प है.

Image Credit: Dassana's Veg Recipe

बेसन चीला

बेसन का चीला बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता और ये स्वादिष्ट भी लगता है. इसे आप अपनी मनपसंद चटनी या टोमेटो केचप के साथ पैक कर सकते हैं.

Image Credit: VegeCravings

कॉर्न चाट

कॉर्न चाट टिफ़िन में ले जाने के लिए एक सेहतमंद विकल्प है. मकई के दानों को उबाल कर बनाए जाने वाले कॉर्न चाट में प्याज़ और टमाटर बारीक काट कर मिलाए जाते हैं. स्वाद अनुसार नमक और चाट मसाला मिला सकते हैं.

Image Credit: Fun FOOD Frolic