Indian Snacks: 7 भारतीय स्नैक्स जिन्हें घर पर आसानी से बना सकते हैं

By Anushka Yadav

Dec 13, 2023

Image Credit: Pixabay

भारत में पारंपरिक रूप से कई स्नैक्स बनाए जाते हैं जो स्ट्रीट फूड या पैकेज्ड फूड के रूप में तो प्रसिद्ध हैं ही, साथ ही साथ घर में भी आसानी से बनाए जा सकते हैं. इनमें से कुछ के नाम इस प्रकार हैं-

Image Credit: Pixabay

पानी पूरी

बाजार जैसे पानी पूरी आप घर भी बना सकते हैं.  सूजी या रवा की पूरी, आलू या मटर, और मिठा पानी घर पर बना सकते हैं.

Image Credit: Pixabay

आलू टिक्की

चटपटी आलू टिक्की बनाने के लिए आलू, धनिया, और मसालों का मिश्रण बनाकर टिक्की बना सकते हैं.

Image Credit: Indian Veggie Delight

समोसा

गर्मागर्म समोसा बनाने के लिए आलू, सब्ज़ी और मसालों का  मिश्रण को अच्छे से भरकर घर पर समोसे बना सकते हैं.

Image Credit: Pixabay

ढोकला

गुजराती स्टाइल ढोकला घर पर सूजी और दही का मिश्रण बन सकता है. वहीं हरी धनिया और मिर्ची की चटनी के साथ इसे चाव के साथ खाया जा सकता है. 

Image Credit: Pixabay

भेलपुरी

बंबइया मशहूर भेल पूरी घर पर बनाने के लिए भूने हुई लाई, दही, और चटनियों के साथ भेल पूरी बना सकते हैं.

Image Credit: VegeCravings

चना चूर

चटपटी चना चूर छोले को मसालों के साथ बना सकते हैं और इसे पापड़ के साथ सर्व कर सकते हैं. 

Image Credit: SecondRecipe

बिस्किट

नमकीन बिस्कट घर पर आटा, सूजी, और मसालों से नमकीन बिस्कट बना सकते हैं.

Image Credit: Pixabay