Winter Breakfast: सर्दियों के लिए गर्मा गर्म नाश्ते में बनाएँ ये 8 चीज़ें 

By Anushka Yadav

Dec 08, 2023

Image Credit: Pixabay

सर्दियों में सुबह सुबह गर्मा गर्म नाश्ता दिन भर के लिए ऊर्जा से भर देता है. ये शरीर और मन दोनों के लिए ही स्वास्थ्यवर्धक है. आईए जानते हैं कुछ ऐसे विकल्प जो सर्दियों की सुबह के लिए बेहतरीन नाश्ता साबित होंगे-

Image Credit: Pixabay

बथुआ के पराठे

सर्दियों का मौसम यानी साग सब्ज़ियों का मौसम. ऐसे में बथुआ के पराठे एक बेहतरीन विकल्प है जो नाश्ते में खाना स्वास्थ्यवर्धक साबित होगा.

Image Credit: HerZindagi

बेसन चीला

बेसन का चीला स्वादिष्ट तो लगता ही है साथ ही साथ इसे बनाना भी बेहद आसान है. इसमें आलू की स्टफिंग भी कर सकते हैं.

Image Credit: Indian Veggie Delight

उत्तपम

सूजी से बनने वाला उत्तपम बनाने में बेहद आसान और खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है. इसे बनाने में ज़्यादा समय नहीं लगता. गर्म गर्म उत्तपम सर्दियों के लिए बढ़िया नाश्ता है.

Image Credit: Foodviva.com

ब्रेड ऑमलेट

ब्रेड ऑमलेट सर्दियों के लिए बेहतरीन नाश्ता है. अंडा की तासीर गर्म होती है इसलिए इसके सेवन से शरीर को गर्माहट मिलती है.

Image Credit: Swasthi's Recipe

सैंडविच

गर्मा गर्म सैंडविच तो किसी भी मौसम में बना कर खाए जा सकते हैं. अपनी मनपसंड फिलिंग या स्टफिंग के साथ इसे बनाएँ और केचप और चाय के साथ सर्व करें

Image Credit: Swasthi's Recipe

नमकीन दलिया

दलिया को नमक मिर्च के साथ बना कर खाने का मज़ा ही कुछ और है. इसमें थोड़ा नींबू का रस भी मिला सकते हैं

Image Credit: Pooja MIsra/ Better Butter

पालक सूप

सर्दियों की सुबह सुबह सूप पीना सेहत के लिए फ़ायदेमंद है और साथ ही साथ ये शरीर को भी गर्माहट देता है. पालक का सूप काफ़ी पौष्टिक विकल्प है.

Image Credit: Pixabay

आलू की जलेबी

र्दियों की सुबह जलेबी खाने का मज़ा ही कुछ और है. आलू की जलेबी एक यूनीक रेसिपी है. इसमें मैदा की जगह आलू का इस्तेमाल होता है. इसे व्रत में भी खा सकते हैं. स

Image Credit: Pixabay