By Anushka Yadav
Dec 13, 2023
Image Credit: Online Plants Cart
गिलोय एक ऐसी लता या बेल है जिसके पत्ते पान के आकार के होते हैं. कई तरह की बीमारियों और स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों में दवाई के रूप में गिलोय के सेवन की सलाह दी जाती है. आईए जानते हैं इससे जुड़े कुछ तथ्य-
Image Credit: Healthify Me
गिलोय के तने में कई औषधीय गुण होते हैं. इसकी छाल के इस्तेमाल से काढ़ा तैयार किया जाता है जो कई बीमारियों से निजात दिलाता है.
Image Credit: iStock
गिलोय के तने की ही तरह गिलोय की जड़ के भी कई फायदे हैं. इसे पानी में काफ़ी देर तक उबाल कर या तो प्रभावित हिस्से में लगाया जाता है या इसका सेवन किया जाता है जिससे सूजन आदि में आराम मिलता है.
Image Credit:Jagran
गिलोय के सेवन से वज़न कम करने में भी काफ़ी सहायता मिलती है. इसमें एडिपोनेक्टिन और लेपटिन नामक तत्व मौजूद होते हैं.
Image Credit: Deepawali
गिलोय के सेवन से प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है. इससे कई बीमारियों से संरक्षण प्राप्त होता है.
Image Credit: iStock
अपच और एसिडिटी में गिलोय के सेवन से आराम मिलता है. गिलोय और आँवले के जूस मिला कर पियें.
Image Credit: Patrika.com
आज कल की भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में स्ट्रेस होना आम बात है. ऐसे में कई बार नींद न आने की शिकायत भी हो जाती है. गिलोय के सेवन से स्ट्रेस से छुटकारा मिलता है.
Image Credit: Crush Magazine
हर रोज़ सुबह खाली पेट गिलोय पीने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है.
Image Credit: iStock