herbal-medicinal-plant-onlineplantscart-in

Giloy: जानें गिलोय के सेवन के ये 7 तरीके और फ़ायदे

By Anushka Yadav

Dec 13, 2023

Logo_96X96_transparent (1)

Image Credit: Online Plants Cart

Giloy-benefits-1
Logo_96X96_transparent (1)

गिलोय एक ऐसी लता या बेल है जिसके पत्ते पान के आकार के होते हैं. कई तरह की बीमारियों और स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों में दवाई के रूप में गिलोय के सेवन की सलाह दी जाती है. आईए जानते हैं इससे जुड़े कुछ तथ्य-

Image Credit: Healthify Me

giloy an essential herbal plant in Ayurvedic and folk medicine
Logo_96X96_transparent (1)

गिलोय का तना

गिलोय के तने में कई औषधीय गुण होते हैं. इसकी छाल के इस्तेमाल से काढ़ा तैयार किया जाता है जो कई बीमारियों से निजात दिलाता है.

Image Credit: iStock

DJHç»ÜôØ Ð Áæ»ÚU‡æ

गिलोय की जड़

गिलोय के तने की ही तरह गिलोय की जड़ के भी कई फायदे हैं. इसे पानी में काफ़ी देर तक उबाल कर या तो प्रभावित हिस्से में लगाया जाता है या इसका सेवन किया जाता है जिससे सूजन आदि में आराम मिलता है.

Image Credit:Jagran

giloy-benefits

वज़न

गिलोय के सेवन से वज़न कम करने में भी काफ़ी सहायता मिलती है. इसमें एडिपोनेक्टिन और लेपटिन नामक तत्व मौजूद होते हैं. 

Image Credit: Deepawali

Photo of Giloy Live Plant during the day, taken from a close-up angle

इम्यूनिटी

गिलोय के सेवन से प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है. इससे कई बीमारियों से संरक्षण प्राप्त होता है.  

Image Credit: iStock

giloy-benefits

पाचन

अपच और एसिडिटी में गिलोय के सेवन से आराम मिलता है. गिलोय और आँवले के जूस मिला कर पियें. 

Image Credit: Patrika.com

istockphoto-1432813948-1024x1024

स्ट्रेस

आज कल की भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में स्ट्रेस होना आम बात है. ऐसे में कई बार नींद न आने की शिकायत भी हो जाती है. गिलोय के सेवन से स्ट्रेस से छुटकारा मिलता है. 

Image Credit: Crush Magazine

istockphoto-1348109946-1024x1024

ब्लड शुगर

हर रोज़ सुबह खाली पेट गिलोय पीने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है. 

Image Credit: iStock

cinnamon-sticks-925626_1280
Story (17)