Garlic for Winters: जानिए सर्दियों में लहसुन के 7 फ़ायदे और इस्तेमाल के तरीके

By Anushka Yadav

Dec 07, 2023

Image Credit: Pixabay

भारतीय रसोई में इस्तेमाल होने वाली सब्ज़ियों में लहसुन का विशेष स्थान है. यूँ तो इसके कई फ़ायदे हैं लेकिन सर्दियों में विशेष रूप से इसका लाभ मिलता है. आईए जानते हैं इसके कुछ फ़ायदे और इस्तेमाल के तरीके-

Image Credit: Pixabay

प्रतिरोधक क्षमता

प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में लहसुन काफ़ी सहायक है. रोज़ाना लहसुन की एक कली का सेवन करें.

Image Credit: Pixabay

सर्दी ज़ुकाम

सर्दी ज़ुकाम दूर करने में भी लहसुन काफ़ी सहायक है. इसके इस्तेमाल से नज़ला ठीक होता ह. 

Image Credit: Pixabay

शरीर को गर्माहट

लहसुन के सेवन से शरीर को गर्माहट मिलती है. इसकी तासीर गर्म होने के कारण ठंड कम लगती है.

Image Credit: Pixabay

लहसुन का अचार

डाइट में लहसुन शामिल करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है इसके अचार का सेवन करना. खाने के साथ थोड़ा सा लहसुन का अचार स्वाद को बढ़त भी है.

Image Credit: Pixabay

पाचन

सर्दियों में पाचन क्रिया कुछ धीमी पड़ जाती है. कई बार अपच की समस्या भी हो जाती है. ऐसे में लहसुन का सेवन करने से पाचन मज़बूत होता है.

Image Credit: Pixabay

शहद के साथ

अगर आप सबूत लहसुन की कलियों का सेवन नहीं कर पा रहे हैं तो इसे पीस कर शहद के साथ भी खा सकते हैं.

Image Credit: Pixabay

लो बीपी में सहायक

सर्दियों में कई बार लोगों को बीपी कम होने की समस्या हो जाती है. ऐसे में लहसुन एक रामबाण इलाज की तरह सहायक है.

Image Credit: Pixabay