Coriander Benefits: ज़रूर जानें धनिया के ये 7 फ़ायदे

By Anushka Yadav

Dec 20, 2023

Image Credit: Pixabay

भारतीय रसोई घरों में धनिया सबसे ज़्यादा इसेमल किया जाने वाला हर्ब है. सब्ज़ी में सबसे आखिर में इसका इस्तेमाल होता है और इसकी चटनी भी बनती है. स्वाद और सेहत दोनों के लिए ही ये काफ़ी बढ़िया है. आईए जानते हैं इसके कुछ फ़ायदे-

Image Credit: Pixabay

धनिया के बीज

धनिया के बीजों को पीस कर जो मसाला बनता है वो फाइबर युक्त होता है. इसके इस्तेमाल से पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है.

Image Credit: Pixabay

भूख बढ़ाने के लिए

धनिया के पत्तों में मौजूद फाइबर कंटेन्ट पाचन को ठीक रखता है. इससे मेटाबोलिस्म भी तेज़ होता है तो भूख ज़्यादा लगती है.

Image Credit: Pixabay

पेट दर्द में

पेट दर्द होने पर धनिया का जूस पीने से फ़ायदा मिलता है. इसमें हल्का सा काला नमक मिला कर पियें.

Image Credit: Pixabay

डेंटल हाइजीन

धनिया के प्रयोग से मुँह की सफाई होती है, यानी सांस में आने वाली बदबू से छुटकारा मिलता है.

Image Credit: Pixabay

सिर दर्द

धनिया में सर दर्द को दूर करने के गुण भी पाए जाते हैं. इसके जूस का सेवन कर सकते हैं.

Image Credit: Pixabay

एंटीमाइक्रोबियल एजेंट

धनिया की पत्तियों और बीजों से बना काढ़ा बुखार कम करने में भी मदद कर सकता है. इसमें एंटीमाइक्रोबियल एजेंट पाए जाते हैं.

Image Credit: Pixabay

त्वचा के लिए

धनिया मुंहासों, एक्जिमा (खुजली), रूखी त्वचा, त्वचा के अल्सर और ब्लैकहेड्स जैसे दोषों को दूर करने में मदद कर सकता है. 

Image Credit: Pixabay