Coconut: जानिए नारियल के ये 7 फ़ायदे और इस्तेमाल के तरीके

By Anushka Yadav

Nov 29, 2023

Image Credit: pixabay

नारियल का इस्तेमाल विश्व भर में प्रचलित है. भारत में इसकी अलगही महत्ता है. खानपान से ले कर धर्म अनुष्ठान तक, भारतीय संस्कृति का ये अभिन्न हिस्सा है. विशेषकर दक्षिण भारत में, नारियल के सभी हिस्सों का इस्तेमाल किया जाता है. आईए जानते हैं इनमें से कुछ- 

Image Credit: Pixabay

पानी

नारियल पानी के सेवन के फ़ायदों से हम सभी वाकिफ़ हैं. वज़न नियंत्रित करने से ले कर हाईड्रेशन तक, शरीर की कई कमियों को पूरा करता है नारियल पानी.

Image Credit: Pixabay

दूध और मलाई

नारियल से निकलने वाली मलाई और इससे बनने वाला दूध डेयरी प्रोडक्टस का अच्छा सब्स्टिट्यूट है. इसमें पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद हैं.

Image Credit: Pixabay

गरी

नारियल की गरी बहुत काम की है. प्रसाद से लर कर मिठाई तक में इसका कई तरह से उपयोग होता है.

Image Credit: Pixabay

तेल

नारियल का तेल भारत में इस्तेमाल किये जाने वाले पारंपरिक तेलों में से एक है. इसमें अनसैचुरेटिड फैट होता है जो शरीर के लिए हानिकारक नहीं होता.

Image Credit: Pixabay

भूसी

नारियल की भूसी भी कम काम की नहीं . इसका इस्तेमाल बर्तन साफ़ करने में किया जा सकता है. यहाँ तक की इसकी रस्सी भी बनाई जाती है.

Image Credit: Pixabay

खोल

हम नारियल का खोल अक्सर फेंक दिया करते हैं. पर ये बहुत काम का होता है. इससे बर्तन बनाए जा सकते हैं और कलाकारी भी की जा सकती है. विदेशी बाज़ार में इसकी काफ़ी मांग है.

Image Credit: Pixabay

पत्ते

नारियल के पत्तों से हाथ वाला पंखा, टोकरी और झाड़ू जैसी रोज़मर्रा की चीज़ें बनाई जा सकती हैं. 

Image Credit: Pixabay