Barfi Sweets: भारत की ये 7 प्रकार की बर्फ़ी हैं विश्व भर में प्रसिद्ध

By Anushka Yadav

Jan 04, 2024

भारत का पारंपरिक खानपान दुनिया भर में मशहूर है. यहाँ के हर क्षेत्र का अपना पारंपरिक खानपान है जिसकी अपनी खासियत है. भारतीय मिठाइयों की मांग दूर देशों में भी होने लगी है. बर्फ़ी के कुछ प्रकार जो विश्व भर में मशहूर हैं, जानने के लिए आगे पढ़ें-

दूध की बर्फ़ी

दूध की बर्फ़ी सबसे ज़्यादा मशहूर और पसंद की जाने वाली बर्फ़ी है. इसका भोग भी लगाया जाता है.

Image Credit: Swasthi's Recipe

काजू कतली

काजू कतली सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली मिठाई है. इसे त्योहारों से ले कर कई खास मौकों पर पसंद किया जाता है.

Image Credit: cookingandme.com

केसर बर्फ़ी

केसर एक ऐसा मसाला है जो खास तौर से कश्मीर में उगाया जाता है और भारत से दुनिया भर में निर्यात किया जाता है. इससे बनने वाली बर्फ़ी दुनिया भर में पसंद की जाती है.

Image Credit: IndiaMART

बेसन बर्फ़ी

बेसन की बर्फ़ी काफ़ी स्वादिष्ट और बनाने में काफ़ी आसान होती है. खुशी या त्योहार के मौके पर मीठे में बेसन के इस्तेमाल से बनने वाली ये मिठाई काफ़ी मशहूर है.

कलाकंद

कलाकंद को दूध से बनाया जाता है. इसे मिल्क केक भी कहते हैं. ये खास मिठाई उत्तरी प्रदेशों में पारंपरिक रूप से बनाई जाती है.

Image Credit: My Heart Beats

डोडा बर्फ़ी

डोडा बर्फ़ी काफ़ी हेवी मिठाई होती है. इसमें देसी घी, दूध और मेवों का इस्तेमाल होता है.

Image Credit: Harilal Sweets