7 तरह के तेल जो भारतीय खानपान में पारंपरिक रूप से होते हैं इस्तेमाल

By Anushka Yadav

Nov 11, 2023

Image Credit: Herbsense

भारतीय खानपान में तेल का काफ़ी इस्तेमाल किया जाता है. अलग अलग तरह के तेलों का प्रयोग होता है जो सेहत के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद हैं. आईए जानते हैं इन अलग अलग प्रकारों के नाम और फायदे-

Image Credit: Everyday Health

कुसुम का तेल

कुसुम के तेल को safflower oil भी कहते हैं. ये सेहत के लिए काफ़ी फायदेमंद है. इससे शरीर में कोलेस्ट्रॉलकम करने की क्षमता होती है. इसे सौन्दर्य प्रसाधनों में भी इस्तेमाल किया जाता है. 

Image Credit: Bhaskar

सूरजमुखी का तेल

सूरजमुखी का तेल सेहत के लिए काफ़ी सेहतमंद होता है. इससे तनाव भी दूर होता है. 

Image Credit: 24mantra

सरसों का तेल

सरसों का तेल भारत के उत्तरी और पूर्वी राज्यों में काफ़ी इस्तेमाल होता है. इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स सेहत के लिए लाभकारी होते हैं.

Image Credit: myUpchar

तिल का तेल

तिल का तेल खानपान के साथ साथ अन्य चीज़ों के लिए भी इस्तेमाल होता है. पीरीअड क्रैम्प्स में तिल का तेल लगाने से काफ़ी राहत मिलती है.

Image Credit: myUpchar

नारियल तेल

भारत के दक्षिणी प्रदेशों में पारंपरिक रूप से नारियल तेल का इस्तेमाल होता है. सिर्फ़ खानपान में ही नहीं बल्कि स्किन और हेयर केयर में भी इस्तेमाल होता है.

Image Credit: StyleCraze

राइस ब्रैन ऑइल

राइस ब्रैन ऑइल हृदय और त्वचा की सेहत का ख़्याल रखता है. यह चावल की भूसी से बनता है. तलने के लिए रीफाइन्ड ऑइल की जगह इसका इस्तेमाल किया जाता है.

Image Credit: Mun Skin

सोयाबीन तेल

सोयाबीन का तेल बालों और त्वचा के लिए काफ़ी फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद ओमेगा फैटी ऐसिड और विटामिन ई हेयर और स्किन को पोषण देता है. इसे सोयाबीन से बनाया जाता है.

Image Credit: Tradologie.com