By Neha Ranjan
August 16 , 2023
दाल को लंबे समय तक कीड़ों-घुन से दूर रखना है तो इसके लिए दाल के डिब्बे में लहसुन डालकर बंद करके रखें
सूखी लाल मिर्च भी दाल और अनाज से सुंडी, घुन, कीड़ों आदि को दूर रखने में करती है मदद
प्राकृतिक कीटनाशक का काम करती हैं नीम की पत्तियां, दाल, आटा, गेहूं, चावल में रखकर कीड़ों से कर सकते हैं बचाव
यह सुनने में भले आपको अजीब लगे लेकिन माचिस की तीली से भी कीड़े-मकौड़े दूर किये जा सकते हैं
हल्दी की गांठ को दाल के डिब्बे में डालकर ढक्कन अच्छे से बंद कर दें, इससे दाल लंबे समय तक कीड़ों से रहेगी सुरक्षित
दाल को सूखे और साफ डिब्बे में रखकर उसमें 1 चम्मच सरसों का तेल डालें और अच्छे से मिक्स करें, लंबे समय तक घुन आदि से रहेगी सेफ
अगर दाल के डिब्बे में कीड़े और घुन लग गए हैं तो उसे प्लेट में डालकर धूप में अच्छे से कई दिन तक सुखाएं