Hair Care: बालों की मज़बूती के लिए इन 7 चीज़ों को करें खानपान में शामिल

By Anushka Yadav

Nov 16, 2023

Image Credit: Pixabay

आज कल के भाग दौड़ और स्ट्रेस से भरे  जीवन में सेहत का ख़्याल रख पाना  मुश्किल है. उसके ऊपर से सही खानपान की कमी और पोल्यूशन जैसी समस्याओं का असर हमारे बालों पर भी दिखता है. जानिए कैसे खानपान द्वारा अपने बालों का ख़्याल रखा जा सकता है-

Image Credit: HerZindagi

अंकुरित मेथी

मेथी बालों के लिए एक रामबाण इलाज है. बालों का टूटना और झड़ना आम समस्यायें हैं जिनसे निजात पाने में मेथी का सेवन सहायक है. मेथी को अंकुरित करके खाने से इसका पोषण बढ़ जाता है.

Image Credit: Cook With Renu

अंडे

अंडों का सेवन शारीरिक सेहत के लिए लाभकारी तो है ही, बालों के लिए भी ये काफ़ी फ़ायदेमंद है. इसमें प्रोटीन की भरमार होती है जिससे बालों को पोषण मिलता है.

Image Credit: Recipe Diaries

अलसी के बीज

अलसी के बीजों में विटामिन बी, प्रोटीन और बालों के लिए लाभकारी फैट मौजूद होते हैं. इनका पाउडर बना कर पानी में मिला कर पी सकते हैं या सीधा बालों की जड़ों में भी लगा सकते हैं.

Image Credit: Nutty Yogi

पालक

पालक में फोलेट, आयरन, पोटेशीयम, विटामिन ए और सी मौजूद होते हैं. ये बालों की सेहत के लिए काफ़ी लाभकारी हैं. सर्दियों में पालक का नियमित सेवन इस मौसम में बालों को पोषण प्रदान करता है. 

Image Credit: Pixabay

आंवला

आंवला में एंटी बैक्टिरीअल गुण मौजूद होते हैं जो रूसी को कम करते हैं. रूसी यानी डैन्ड्रफ बालों के गिरने का एक बड़ा कारण है. इसके सेवन के साथ साथ इसके पाउडर का मास्क बना कर भी बालों में लगाया जा सकता है.

Image Credit: Unsophisticook

दाल

दालों में पोषक तत्वों की भरमार होती है. अगर आप शाकाहारी हैं तो दालों को नियमित तौर पर अपने भोजन में शामिल करें.

Image Credit: Piping Pot Curry

मेवा

मेवा यानी ड्राइ फ्रूट्स और नट्स प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. न सिर्फ बालों बल्कि त्वचा के लिए भी फ़ायदेमंद होते हैं. सूखे मेवों का सेवन करें.

Image Credit: Hungrito