आलू की मदद से बनाएँ ये 7 आसान और मज़ेदार स्नैक्स 

By Anushka Yadav

Nov 11, 2023

Image Credit: Allrecipes

भारतीय रसोई घरों में आलू सबसे ज़्यादा प्रचलित सब्ज़ी है. इसे लगभग हर दूसरी डिश में इस्तेमाल किया जा सकता है. आलू से बनने वाली कई चीजें हैं जिन्हें बनाना आसान भी है और ये स्वादिष्ट भी हैं. आईए जानते हैं ऐसी 7 डिशेज़ के बारे में-

Image Credit: Bonn Appetit

पकौड़े

आलू के पकौड़े बेहद स्वादिष्ट लगते हैं. इन्हें चाय के साथ खाने में अलग ही मज़ा है. आलूओं को काटने की जगह कद्दूकस करके बेसन के घोल में मिलाइए और तल लीजिए.

Image Credit: Boldsky Hindi

पटैटो वेजिस

पटैटो वेजिस आलूओं को फ्राइ करके बनाए जाते हैं. आप चाहें तो इसे एयर फ्राइ भी कर सकते हैं. हैलोपीनो डिप के साथ इसका स्वाद दोगुना हो जाता है.

Image Credit: Well Plated by Erin

आलू टूक

आलू टूक एक मशहूर सिन्धी स्नैक है. इसे बनाना बेहद आसान है और ये स्वाद में भी लाजवाब है. इसे आप अपनी मनपसंद चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं.

Image Credit: Dassana's veg recipe 

आलू चाट

इंडियन स्ट्रीट फूड में आलू चाट की खूब बिक्री होती है. खास बात ये है कि इसे घर में बनाना भी बेहद आसान है. धनिया, हरी मिर्च, इमली की चटनी, दही और सोंठ के साथ चाट मसाला डाल कर इसे तैयार किया जाता है.

Image Credit: Khana Talkies 

आलू पोस्तो

आलू पोस्तो मूल रूप से बंगाली डिश है. इसे आलू, खस खस, हल्दी और लाल मिर्च डाल कर बनाया जाता है.

Image Credit: Archana's Kitchen

आलू जलेबी

आलू से आप चटपटा ही नहीं बल्कि मीठा स्नैक भी बना सकते हैं. आलू की जलेबी इनमें से सबसे आसान और स्वादिष्ट डिश है. इसे आप दही के साथ सर्व कर सकते हैं.

Image Credit: thatdeliciousdish. com 

तवा जीरा आलू

तवा जीरा आलू सबसे आसान और कम समय में बनने वाली डिश है. इसे आप अलग अलग तरह की चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं या रोटी या पराठा के साथ भी कहा सकते हैं. टिफ़िन में ले जाने के लिए भी यह एक बढ़िया डिश है.