सुबह की चाय के साथ कम समय में बनाएँ ये 7 क्विक स्नैक्स

By Anushka Yadav

Dec 14, 2023

Image Credit: Pixabay

सर्दियों में सुबह सुबह की चाय ज़रूरी है लेकिन चाय के साथ कुछ न कुछ खाने को भी होना चाहिए, कुछ ऐसा जिसे बनाने में ज़्यादा वक़्त न लगे. ऐसे ही कुछ स्वादिष्ट क्विक स्नैक्स के नाम जानने के लिए आगे पढ़ें-

Image Credit: Pixabay

पकौड़े

सर्दियों की सुबह चाय की बात हो तो पकौड़ों का नाम अपने आप आ जाता है. इस मौसम में पालक के पकौड़े बनाना सेहत की दृष्टि से भी फायदेमंद है.

Image Credit: Dassana's Veg Recipe

चिवड़ा

चिवड़ा बनाने के लिए पोहा यानि फ्लैटन्ड राइस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे रोस्ट करके इसमें मूंगफली और नमक मिला सकते हैं.

Image Credit: Pixabay

पापड़

चाय के साथ पापड़ तैयार करना सबसे आसान काम है. आप अलग अलग तरह के पापड़ बाज़ार से घर ला सकते हैं या फिर घर पर ही तैयार करके स्टोर कर सकते हैं. इन्हें तलने में ज़्यादा समय नहीं लगता.

Image Credit: Second Recipe

भेलपुरी

भेलपुरी एक ऐसा चटपटा स्नैक है जिसे आप अपने स्वाद और सहूलियत अनुसार आसानी से बना सकते हैं. चटनियों के मिलाने के साथ इनका स्वाद बढ़ जाता है.

Image Credit: Shweta in the Kitchen

पोहा

पोहा बड़ी आसानी से बनाया जा सकता है और इसमें ज़्यादा समय भी नहीं लगता है. सेव नमकीन के साथ इसका मज़ा बढ़ जाता है.

Image Credit: Pixabay

चना चाट

चना चाट बनाने में यूँ तो समय नहीं लगता लेकिन इन्हें रात भर भिगो कर अगली सुबह उबाल लें. प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च, धनिया और मसालों के साथ नींबू का रस डाल कर बढ़िया चना चाट बना सकते हैं. 

Image Credit: Foody Shoody

नमक पारे/मठरी

नमक पारे या मठरी बना कर स्टोर भी किए जा सकते हैं. इन्हें सूजी, आटा या मैदा के इस्तेमाल से बनाया जा सकता है.

Image Credit: Meethi Kahani