ये 7 किचन टूल्स कुकिंग बना देंगे और भी आसान और मजेदार

By Neha Ranjan

August 19 , 2023

रंगीन चाकू 

इन दिनों ट्रेंड में है रंगीन चाकू, चॉपिंग करने में आने लगता है मजा, स्टेनलेस स्टील पर सिरेमिक कोटिक वाले चाकू लगते हैं बेहद आकर्षक

कोलंडर बास्केट

बाजार में अलग-अलग साइज के मिलते हैं कोलंडर बास्केट, इनकी मदद से किचन में काम करना हो जाता है और भी आसान

मेजरिंग स्पून

एक चम्मच, आधा चम्मच, चौथाई चम्मच मापने के लिए बेस्ट है मेजरिंग स्पून का सेट 

नमक-कालीमिर्च शेकर (मील)

काली मिर्च का शेकर किचन में लाएगा जबरदस्त बदलाव, पास्ता में आखिरी टच देने के लिए ऊपर से काली मिर्च के लिए अलग से पीसने का झंझट खत्म

मेजरिंग कप

मेजरिंग स्पून की तरह मेजरिंग कप भी कुकिंग को बनाते हैं आसान, सिरेमिक मेजरिंग कप किचन की सुंदरता में भी लगाते हैं चार चांद

अवन ग्लव्स

हाथ जलने से बचान में बहुत काम आएंगा अवन ग्लव्स, इससे अवन का इस्तेमाल करना हो जाएगा आसान और सुरक्षित

यूटेंसिल होल्डर

किचन में चीजें मैनेज करने और कुकिंग आसान करने के लिए करें यूटेंसिल होल्डर का इस्तेमाल