Tofu Recipes: टोफू के इस्तेमाल से सर्दियों में बनाएँ ये 7 डिशेज़

By Anushka Yadav

Dec 17, 2023

Image Credit: Unsplash

टोफू को सोया से बनाया जाता है जो की स्वाद में कुछ कुछ पनीर जैसा लगता है. वीगन कम्यूनिटी में ये काफ़ी प्रसिद्ध है. इससे कई पकवान बनाए जा सकते हैं. इनमें से कुछ हैं-

Image Credit: Unsplash

टोफू टिक्का मसाला

टोफू टिक्का मसाला एक बढ़िया स्नैक रेसिपी है. टोफू के सेवन से पेट काफ़ी देर तक भरा रहता है और भूख भी नहीं लगती.

Image Credit: Dishing Out Health

पकौड़ा

पनीर की जगह टोफू के पकौड़े ट्राइ कीजिए. इसे प्याज़ और पालक मिला कर भी बना सकते हैं. चटनी या चाय के साथ सर्व करें.

Image Credit: Punjab Kesari

टोफू मसाला

टोफू मसाला एक ऐसी रेसिपी है जिसे आप यूँ ही खा सकते हैं या फिर रोटी या पराठा के साथ भी सर्व कर सकते हैं.

Image Credit: My Vegetarian Family

भुर्जी

टोफू की भुर्जी मेन कोर्स के साथ साइड डिश के तौर पर परफेक्ट है. इसे ब्रेकफ़ास्ट में भी खा सकते हैं.

Image Credit: Cook With Renu

टोफू मक्खनी

टोफू मक्खनी मेन कोर्स में शामिल करने के लिए एकदम परफेक्ट डिश है. इसमें मौजूद स्पाइसी ब्लेन्ड टेस्ट के लिहाज़ से कुछ अलग हट कर है.

Image Credit: Ministry of Curry

सलाद

टोफू को सलाद में मिला कर भी खाया जा सकता है. पनीर की जगह टोफू का सेवन करने से शरीर को बराबर पोषक तत्व प्राप्त होंगे.

Image Credit: Food With Feeling

कोफ़्ता

बेसन का शीरा सर्दी और ज़ुकाम में काफी फ़ायदा करता है. सर्दियों में इसका इस्तेमाल फ़ायदेमंद होता है.

Image Credit: SU Paints On Plates